टेहरोली: तेंदुआ में ससुराल पत्नी को लेने गए पति के साथ हुई मारपीट, पत्नी नहीं आई तो उसने खा लिया जहर, हुई मौत
थाना टहरौली क्षेत्र के ग्राम तेंदुआ निवासी विजय राम बाल्मिक उम्र 35 वर्ष अपनी ससुराल लिधौरा अपनी पत्नी एवं बच्चों को लेने के लिए गया हुआ था | लेकिन जब ससुराल में उसके साथ अभद्रता एवं मारपीट की गई और पत्नी भी जब घर नहीं लौटी तो व्यक्ति ने अवसाद में आकर जहर का सेवन कर लिया | वह अचेत अवस्था में तेंदुआ ग्राम के पास बने नाले के पास पड़ा मिला है |