आरा: आरा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आरजेडी ने गुंडई करते हुए कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा सटा कर सीएम पद लिया है
Arrah, Bhojpur | Nov 2, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार करने आरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई अड्डे पर सभा को संबोधित करते हुए बोले की बंद कमरे में राजद के द्वारा कांग्रेस से कनपटी पर कट्टा सट्टा कर जबरदस्ती सीएम पद लिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिल्कुल भी सीएम पद आरजेडी को देने के तैयार नहीं थी। गुंडइ के बल पर राजद ने सीएम पद लिया है।