रानीश्वर: कुकड़ीभाषा मौजा में गोचर जमीन से मिट्टी की खुदाई बंद कराने की मांग
सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर के रांगालिया पंचायत के कुकड़ीभाषा मौजा में गोचर जमीन पर लगातार मिट्टी खोदी जा रही है, जिससे मवेशियों के चरने की समस्या उत्पन्न होने का खतरा है. ग्रामप्रधान मकरुद्दीन अंसारी ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर गड्डों को बंद कराने की मांग की है. बताया दाग नंबर 399 की गोचर जमीन पर यह गतिविधि कठिनाई उत्पन्न कर सकती है...