झुंझुनू: बगड़ पुलिस ने जमीनी विवाद के प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बगड़ थाना पुलिस ने जमीनी विवाद के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी विजेंद्र सैनी पुत्र प्रहलाद सैनी निवासी आदर्शनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर परिवादी और उसके परिजनों पर लोहे की रॉड से हमला करने, गाली-गलौज, मोबाइल और सोने की चैन लूटने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।