गोमिया: महुआटांड में ज़मीन विवाद सुलझाने पहुंचे सीओ, मुखिया पति ने सबके सामने दी गंदी गालियां, वीडियो वायरल
Gumia, Bokaro | Oct 18, 2025 गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड में जमीन विवाद की समझौता कराने पहुचे गोमिया सीओ आफताब आलम समेत अमीन व अन्य अधिकारी एवं मुखिया पति पहुचे।शनिवार समय लगभग दो बजे बताया गया कि दो पक्षो के बीच जमीन विवाद चल रही थी।इस दौरान सीओ साहब भी मौजूद थे।कुछ ऐसी बातें हुई की तुरंत महुआटांड पंचायत के मुखिया की पति ने सभी सभा व लोगो के समझ गंदी गाली की प्रयोग किया।