पाकुड़िया: तेतुलिया मोड़ पर बाइक की टक्कर, एक की मौत, दो घायल, जांच मे जुटी पुलिस #crime
Pakuria, Pakur | Oct 10, 2025 पाकुड़िया- महेशपुर मुख्य पथ पर तेतुलिया मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। इनमें सीलमपुर निवासी दीपक कर्मकार (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एंथोनी हांसदा (35) का पैर टूट गया और तालामोई मरांडी (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को पाकुड़िया CHC अस्पताल लाया गया, जहां से 2 को रामपुरहाट रेफर किया ।