शाहपुर: उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने मूडला में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 से जुड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया
Shahpur, Kangra | Sep 28, 2025 रविवार को उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने कहा गग्गल उपमंडल के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के लगभग 12.65 करोड़ पर के विभिन्न कार्य प्रगति पर है उन्होंने आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 से जुड़ने वाले धनोटू बाय बद बस्ती सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । विधायक ने सड़क निर्माण हेतु अपनी छह कनाल जमीन दान करने वाले करतार चंद का सम्मान भी किया ।