सैदपुर: लुटेरों को भारी पड़ी क्षेत्रीय व्यक्ति को लूटने की घटना, कई चर्चित लूट का खुलासा, लुटेरा गैबीपुर से गिरफ्तार
सैदपुर पुलिस ने सैदपुर और सादात क्षेत्र में लूट व चोरी की कुल 4 बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सचिन पुत्र गुड्डू को लूट के सामान और असलहे के साथ रविवार की दोपहर गैबीपुर अंडरपास के निकट धर दबोचा। बाद में उक्त लुटेरे को भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया।