तिजारा: भिवाड़ी में नशे की लत के कारण चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बैटरी चुराकर सस्ते दामों में कबाड़ियों को बेचते थे
Tijara, Alwar | Sep 14, 2025 भिवाड़ी यूआईटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में यासिर व राहुल हिरासत में लिया है यह आरोपी चोरी की बैटरी को 500 से 700 में कबाड़ियों को भेजते थे।थानाधिकारी सत्यनारायण ने रविवार दोपहर 3 बजे बताया कि यह आरोपी अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे दुकान मालिक जितेंद्र ने बैटरी चोरी का मामला दर्ज करवाया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।