बसंतपुर: एसएसबी नरपतपट्टी बीओपी के जवानों और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 810 लीटर नेपाली देशी शराब ज़ब्त की
एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर के नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने भपटियाही पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में नाका ड्यूटी के दौरान 810 लीटर नेपाली देशी शराब क़ो जब्त किया है. हालांकि इस कार्रवाई में शराब तस्कर कोशी नदी और अँधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा. जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्क