सोमनाथ मंदिर पर गजनी के महमूद द्वारा किया गया आक्रमण 8,9 और 10 जनवरी 1026 तक चलता रहा। इस हृदयविदारक आघात को स्मरण करते हुए और सोमनाथ मंदिर की अखंडता को नमन करते हुए 10 जनवरी को देश के सभी शिवालयों में ॐकार मंत्र जाप करने का हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया। भाजपा नगर मंडल के सभी पदाधिकारियों ने पकोड़िया महादेव पर पाठ किया.