मूंडवा: मूंडवा एसआईआर के तहत मतदाताओं के घर-घर जाकर प्रपत्र का वितरण किया गया
Mundwa, Nagaur | Nov 11, 2025 मूण्डवा में एस.आई.आर घर घर जाकर मतदाताओं से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर) कार्यक्रम के तहत मूण्डवा तहसील में डोर टू डोर मतदाता गणना प्रपत्र वितरण किये जा रहे है। मूण्डवा शहर के सहायक निर्वाचक अधिकारी तहसीलदार बुधाराम सोउ ने निरीक्षण किया। जिसमें मूण्डवा शहर के चौकीदारों का मौहल्ला शहरी गली भटड़ो का चौक, आदि में