कोलारस: पडोरा सड़क में भाजपा नेता के घर चोरी, ताला तोड़कर चोर ₹2 लाख और जेवरात ले उड़े
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम पडोरा सड़क में बीती रात अज्ञात चोरों ने भाजपा नेता किशन सिंह रावत के घर को निशाना बनाया। चोरों ने पूजा वाले घर का ताला तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। वहीं उनके भतीजे के घर से भी चोर बक्से उठाकर बाहर ले गए और तीस हजार रुपए निकाल ले गए।