पालमपुर: पालमपुर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 5.07 ग्राम चिट्टा बरामद किया, मामला दर्ज
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक पालमपुर की टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 5.07 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान विकास ठाकुर पुत्र रमेश ठाकुर निवासी बैजनाथ नजदीक आशापुरी मंदिर के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 35 वर्ष है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पालमपुर में मामला दर्ज किया गया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है।