मोदनगंज: दूध देकर लौट रहे किसान को असामाजिक तत्वों ने पीटा, गंभीर रूप से घायल
घोसी थाना क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी मुहल्ले के समीप असामाजिक तत्वों ने एक किसान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किसान की पहचान पंकज कुमार के रूप में की गई है जो देहूंनी गांव का निवासी बताया गया है। तत्काल किसान की हालत गंभीर है और उसे विशेष इलाज को लेकर पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।