सुमेरपुर: पाली में IPS द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गुप्त के तहत 7 महीने से फरार 220 चने की बोरियों के ट्रक चोरी के आरोपी गिरफ्तार
Sumerpur, Pali | Oct 12, 2025 पाली एसपी आदर्श सिंधू के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन गुप्त के तहत सुमेरपुर से के भेरू चौक से 220 चने की बोरियों के साथ ट्रक को चोरी करने वाले आरोपी महेंद्र गरासिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिटी थाना अधिकारी रविंद्र सिंह खिंचीने रविवार 8: बजे जानकारी देते हुए बताया की 7 महीने से आरोपी फरार था ऑपरेशन गुप्त के तहत कार्रवाई की गई है और भी खुल सकते राज।