चकरनगर: चकरनगर थाना में समाधान दिवस पर थानेदार अकेले बैठे रहे, संबंधित लेखपाल नदारद, अवैध कब्जे से संबंधित केवल एक शिकायत आई
थाना दिवस में एक थानेदार अकेले बैठे रहे राजस्व लेखपाल नदारद रहे।इस दरम्यान सिर्फ एक शिकायत आई।थानेदार बलराम मिश्रा अकेले बैठे फरियादियो के आने की बाट जोह रहे थे लेकिन इस दौरान एक भी लेखपाल मौजूद नहीं थे। शनिवार करीब 2 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि पुलिस व राजस्व लेखपाल के द्वारा मौके पर जाकर उक्त शिकायत का जल्द निस्तारण किया जाएगा