करेड़ा: रतनपुरा में माताजी मंदिर में जलती धूणी में गिरी एक साल की मासूम बच्ची, इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों में छाया मातम
जिले के रतनपुरा गांव में एक साल की मासूम बच्ची माताजी के स्थान पर जलती धूणी में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से झुलसी इस बच्ची ने यहां जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह बच्ची, तीन बहनों में एक थी और अपनी मां के साथ माता पिता के साथ माताजी के स्थान पर गई हुई थी।