राजातालाब: वाराणसी में दो माह की बच्ची की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
वाराणसी के राजातालाब स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार देर रात लगभग 11 बजे दो माह की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया।  मिली जानकारी के अनुसार  जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव निवासी रूबी पटेल और आदर्श पटेल की दो माह की बेटी को सर्दी-जुकाम की शिकायत थी।