खुंडियां: कांग्रेसी कपिल वालिया ने व्यक्ति पर सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने का मामला पुलिस थाना खुंडियां में दर्ज कराया
रविवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना खुंडियां में कांग्रेस कार्यकर्ता कपिल वालिया सुपुत्र कृष्ण वालिया गांव लगडु ने बीते दिवस सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने पर राज शर्मा पर मामला दर्ज करवाया है। कपिल वालिया ने बताया कि राज शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर विकास खंड कार्यालय सुरानी से ज्वालामुखी स्थानांतरित करने हेतु झूठी अफवाह फैलाई है।