ज़मानिया: गाजीपुर में छठ पर्व को लेकर भोजपुरी कलाकारों ने पेश किए एक से बढ़कर एक छठ गीत
गाजीपुर में छठ पर्व को लेकर एक अलग ही नजारा देखने को मिला जहां भोजपुरी के जिकन ने छठ पूजा का गीत गाकर पूरा माहौल भक्ति में बना दिया। लोक आस्था के महापर्व पर छठ पूजा के गीत छठ पर्व को और दिव्या और भाव बना देता है इसी के क्रम में गाजीपुर में भोजपुरी गायक कौन है छठ पूजा गीतकार का पूरे माहौल को भक्ति में बना दिया।