धारूहेड़ा में दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारूहेड़ा फ्लाईओवर के पास एनएचएआई की घोर लापरवाही अब लोगों की जान पर भारी पड़ने लगी है। आरसीसी से बनाई गई सर्विस लेन सड़क से 1–1.5 फुट ऊंची छोड़ दी गई। जहां न मिट्टी का भराव किया। न सुरक्षित रैंप बनाया और न चेतावनी संकेत लगाया जिसके कारण लोग परेशान हैं।