जामा: कैराबनी: दहेज हत्या के पुराने मामले में फरार आरोपी को जामा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
Jama, Dumka | Sep 30, 2025 आसनसोल कुरूवा पंचायत अंतर्गत कैराबनी गांव के रहने वाले मिथुन यादव को दहेज हत्या के पुराने मामले में जामा पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार कर मंगलवार 2 बजे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।मिथुन यादव जमाटांड़ गांव के विजेंद्र राउत की बेटी खुशबू कुमारी से प्रेम विवाह किया था। मायके से दहेज लाने का दबाव डालने लगा।खुशबू जब दहेज लाने से इंकार की तो पीट कर मार डाला था।