पेटरवार: पुटकाडीह गांव के पास सड़क दुर्घटना, बाइक सवार दो युवक घायल, एक गंभीर
पेटरवार थाना क्षेत्र के पेटरवार- तेनु पथ स्थित पुटकाडीह गांव के टर्निंग पॉइंट पर सोमवार समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक रविंद्र सोरेन और अमित सोरेन घायल हो गया।इस दुर्घटना में अमित सोरेन का स्थिति गंभीर है।घटना के संबंध में बताया गया कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने के कारण घायल हो गए।