करछना: सेमरा कल्बना गांव के सामने रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, उपचार के लिए भेजा गया
यमुनापार क्षेत्र के घूरपुर थाना अंतर्गत सेमरा कल्बना गांव के सामने सोमवार 8 बजे के करीब मार्ग से गुजरते समय अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक काटी गांव निवासी शैलेंद्र चौधरी पुत्र रघुनाथ चौधरी घायल हो गया। सूचना होने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।