भिंड: चौम्हो गडेर गांव में घर के अंदर निकला सांप, सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर पकड़ा
Bhind, Bhind | Sep 22, 2025 चौम्हो गडेर गाँव मे घर के अंदर साँप निकलने से डर गए जिसके बाद सर्प मित्र ने रेस्क्यू करके सांप को पकड़ लिया।दरअसल रविवार सोमबार की दरम्यानी रात चौम्हो गडेर गाँव मे घर के अंदर सांप होने की सूचना सर्प मित्र जग्गू परिहार को मिली जिसके बाद वन विभाग टीम के साथ सर्प मित्र जग्गू परिहार चौम्हो गडेर गाँव मे पहुँचे ओर सर्प मित्र जग्गू परिहार ने रेस्क्यू शुरू कर दिया कर