आजमगढ़ जनपद के फूलपुर ब्लॉक परिसर और उपखंड कार्यालय विद्युत विभाग उदपुर, फूलपुर में लगी हाई मास्क लाइटें लगाए जाने के तीन–चार माह बाद ही खराब हो गई हैं। वर्तमान में छह में से केवल दो बल्ब ही जल रहे हैं, जिससे परिसर में आधा अंधेरा बना रहता है। बुधवार शाम पांच बजे किसान नेता राजीव यादव ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने खराब लाइटें लगाकर भुगतान करा लिया है।