सारण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर राजपथ विभाग द्वारा परसा में सड़कों की मरम्मत का कार्य रविवार के दोपहर 3 बजे तेजी से किया जा रहा है. अचानक तेज हुए इस कार्य को देखकर स्थानीय लोग संभावना जता रहे हैं कि मुख्यमंत्री इसी मार्ग से होकर छपरा में आयोजित कार्यक्रम में जा सकते हैं. फिलहाल प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.