चाईबासा: खेत में घास काटने जा रहा 8 वर्षीय बालक साइकिल से गिरा, हाथ का हंसुआ पेट में घुसा
पश्चिमी सिंहभूम जिले में चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायसुटी गांव में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। 8 वर्षीय रोशन कोड़ा के पेट में हंसुआ घुस गया, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। रोशन कोड़ा कक्षा 2 का छात्र है।रोशन अपने साथी के साथ साइकिल पर सवार होकर घास काटने के लिए खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में साइकिल से गिर गया और उसके हाथ का हंसुआ पेट जा घुसा।