विदिशा नगर: नीमताल में नशे में धुत व्यक्ति ने की तोड़फोड़, सड़क पर स्टॉपर रखने से वाहन चालक परेशान
सोमवार सोमवार शाम 5 बजे गांधी चौक नीमताल पर उसे समय वाहन चालक दुविधा में फंस गए। जब नशे में धुत एक व्यक्ति बड़ा सा पत्थर लेकर सड़क पर यहां वहां फेंक रहा था। कुछ देर बाद पुलिस के स्टॉपर को उठाकर बीच सड़क पर उसने रख दिया व्यक्ति की इन हरकतों की वजह से वहां से गुजर रहे कई वाहन चालको को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी। पत्थर फेंकने से कई वाहन चला के खुद को बचाते रहे।