बुरहानपुर में स्थित गुरुद्वारा बड़ी संगत में शनिवार को श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाशोत्सव मनाया गया। अखंड पाठ का समापन पर लंगर का आयोजन किया गया । प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारे में रोजाना धार्मिक आयोजन हो रहे थे। प्रकाश उत्सव के समापन पर बड़ी संख्या में सिख समाज जनों और सभी धर्म के लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर दर्शन करने के साथ लंगर में शामिल हुए।