नूह: गोधोला गांव में सीएम फ्लाइंग की पांच डेयरी पर छापेमारी, सीज करने के लिए नोटिस जारी
पुन्हाना खंड के गांव गोधोला में CM फ्लाइंग रेड रेवाड़ी की टीम ने मिलावटी पनीर बनाए जाने की सूचना पर 5 पनीर की डेरियों पर छापेमारी की। इस दौरान गुप्तचर विभाग व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम भी साथ रही। छापेमारी के दौरान सभी पांचों डोरियों से पनीर का नमूना लिया गया। वहीं सभी डेरियां बिना लाइसेंस के चलती हुई पाई गईं। जिसको लेकर डेयरी संचालकों को सीज करने का नोट