मार्टिनगंज: बरदह थाना क्षेत्र के सिसरेडी गांव में मामूली विवाद में मनबढ़ों ने कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे से की मारपीट, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
आज़मगढ़ ज़िले के बरदह थाने बार रामवती पत्नी रामजग ग्राम सिसरेडी द्वारा सूचना दी गई कि आज दिन है सोमवार को 5 बजे मुझे व चंदन यादव को बुरी तरह मेरे परदादा अखिलेश यादव पुत्र राम जग लालमन यादव पुत्र रामदयाल द्वारा टंगा कुल्हाड़ी से लाठी से मारे चंदन यादव बहुत बुरी तरह घायल हो गया चंदन यादव ट्रामा सेंटर वाराणसी में जान से मारने की धमकी दी जा रही है रद्द कर दी गालियां दी जा रही सूचना के आधार पर मामला पुलिस ने विपक्षीओ के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है