झाझा: शैर गांव स्थित बालू घाट के मैनेजर के साथ हुई मारपीट
Jhajha, Jamui | Jan 9, 2026 झाझा थाना क्षेत्र के शैर बालूघाट पर काम करने वाले मैनेजर के साथ मारपीट की घटना शुक्रवार की दोपहर 12 बजे सामने आई है। घायल मैनेजर की पहचान हजारीबाग निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा में कराया गया। घायल ने बताया कि गांव के कुछ लोग अक्सर बालूघाट पर आकर रुपए की मांग करते हैं। शुक्रवार को भी करीब पांच लोग आए और रुपए म