समस्तीपुर: जिला न्यायालय के मेडिएशन सेंटर परिसर में महिला से मारपीट, दामाद पर मारपीट का आरोप
समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर विष्णु गांव की रहने वाली साक्षी कुमारी ने बताई की शादी विवाह मामले को लेकर उनके पति से न्यायालय में मामला चल रहा था। आज मामला समझौता को लेकर मेडिएशन सेंटर बुलाया गया था। जहां उनके पति ने उनके माँ के साथ मारपीट कर दिया जख्मी महिला नंदिनी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।