अनूपपुर: चुकान के जंगल में जुआ खेलते हुए 5 आरोपी पकड़े गए
भालूमाडा थाना प्रभारी ने मंगलवार 4 बजे बताया कि मंगलवार रात 2 बजेअंतर्गत ग्राम चुकान के जंगल में 5 जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्ते व नगद 2760 रुपए जब्त कर धारा 13 जुआं एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।आरोपी पुनईराम यादव निवासी ग्राम भलवाही , रोहित सेन उम्र 40 वर्ष,रमेश प्रसाद पनिका उम्र 36 वर्ष, कमलेश यादव, गणेश सिंह कंवर उम्र 32 वर्ष पर कार्रवाई की है।