कप्तानगंज: कुशीनगर में एक दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी, लापरवाही पर विभाग ने थमाया नोटिस
कुशीनगर दुदही ब्लॉक की एक दर्जन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल, कई कार्यकत्रियां अपने केंद्रों पर उपस्थित नहीं रहतीं, कुछ तो दूसरे ब्लॉक या यहां तक कि दूसरे प्रदेश में रह रही थीं। जांच में लापरवाही और केंद्र संचालन में अनियमितता की पुष्टि होने के बाद मुख्य सेविकाओं की रिपोर्ट पर सीडीपीओ दुदही ने जारी कियें नोटिस।