पटियाली: ग्राम गठौरा में गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने मां-बेटे के साथ की मारपीट
थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम गठौरा में गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने मां बेटे को मारपीट कर घायल किया। ग्राम गठौरा निवासी पीड़ित देव सिंह ने गांव के ही अभिलाख, अनिल व आकाश एवं एक महिला के विरुद्ध मारपीट की तहरीर दी है, बताया कि उक्त लोग गाली गलौज कर रहे थे, जब गाली देेने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने प्रार्थी और उसकी मां के साथ मारपीट की।