कुटुंबा: कुटुंबा में ढिबर गांव के पास कई जगहों पर टूटी और बिखरी उत्तर कोयल नहर की लाइनिंग, कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल
उत्तर कोयल मुख्य नहर के रिमॉडलिंग का करोड़ों की लागत वाला महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। कुछ माह पहले ही कराया गया नहर की नई लाइनिंग कई स्थानों पर टूटकर बिखरने लगी है। इससे किसानों में गहरा असंतोष है। नहर का पानी सूखने के बाद सामने आई इन खामियों ने जल संसाधन विभाग, सीडब्ल्यूसी टीम की मॉनिटरिंग पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए है।