पोकरण: विधायक महंत प्रताप पुरी ने CM भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर ओरण गोचर भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की रखी मांग
शुक्रवार की यात्री करीब 8:45 पर विधायक महंत प्रताप पुरी के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देकर बताया कि विधायक महंत प्रताप पुरी ने सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की यह मुलाकात हम और खास थी वर्तमान में जैसलमेर में चल रहे ओरण गोचर भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवानी की बात भी CM से की गई,और भूमिहीन किसानों को जमीन आवंटन की मांग मजबूती से रखी गई