पूर्णागिरि: टनकपुर में पीलीभीत चुंगी के पास ततैयों के हमले में किशोर सहित सभी सात लोग घायल
तोतैयों के झुंड ने पिछले एक माह से टनकपुर क्षेत्र में लगातार दहशत मचाई है। क्षेत्र में 15 बार तोतैयों ने 37 लोगों पर हमला किया। मधुमक्खियों का ताजा हमला आज 4 नवंबर को हुआ। जिसमें एक किशोर सहित 7 लोग जख्मी हुए। टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।