बुधवार रात 10 बजे जंगली भालू अपने शावक के साथ कोतमा वार्ड क्रमांक 10 पटेरा टोला में रत्नेश की बाड़ी में देखा गया। घनी आबादी क्षेत्र में भालू के विचरण से भालू को देखने एवं कैमरे में कैद करने लोगों की भारी भीड़ एकत्र होने लगी। वार्ड में ही 10 से 15 मिनट तक विचरण करने के बाद भालू जमुना जंगल की ओर चला गया।