दमोह: दमोह में एसएआर का 98% कार्य पूरा, कलेक्ट्रेट से दसवें चरण का फेसबुक लाइव, समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण
दमोह एस.ए.आर. (SAR) कार्य की प्रगति को लेकर आज दसवें चरण में कलेक्ट्रेट कार्यालय से फेसबुक लाइव आयोजित किया गया। लाइव के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि एस.ए.आर. से संबंधित जिन भी लोगों को किसी प्रकार की परेशानी या समस्या आ रही है, उन्हें कार्यालय में बैठकर तुरंत समाधान उपलब्ध कराया जा रहा है।