अलीगंज: अकबर लाल सहाय में स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ के निर्देशन में लगाया कैंप, 4 संदिग्ध मलेरिया के मरीज सीएचसी अलीगंज रैफर
Aliganj, Etah | Nov 2, 2025 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने यह कैंप लगाया,जिसमें 91मरीजों का उपचार किया गया है,50मलेरिया की जांच की गई,जिसमें4संदिग्ध मलेरिया के मरीजों ने सीएचसी अलीगंज रेफर किया गया।वहीं 19मरीजों का डेंगू की जांच की गई।जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।रविवार की दोपहर 3चिकित्साधीक्षक ने जानकारी दी है।