कदौरा में नगर पंचायत अध्यक्ष के ससुर को कार से टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार सुबह 11:30 बजे जानकारी दी है और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, इस घटना में नगर पंचायत के एक सभासद सहित तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सभासद अभी फरार है।