ऊना: डेंगू से युवती की मौत पर प्रशासन सख्त, दो हफ्तों के विशेष अभियान की रूपरेखा तैयार, प्रभावित वार्डों में होगी फॉगिंग
संतोषगढ़ वार्ड 5 में डेंगू से युवती की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद ने विशेष एक्शन प्लान बनाया है। अगले दो सप्ताह प्रभावित वार्डों में प्रतिदिन दो बार फॉगिंग, जागरूकता पंपलेट वितरण और स्वास्थ्य शिविर चलाए जाएंगे। अब तक 54 मामले दर्ज हैं, जबकि एलीजा जांच में अभी तक कोई पॉजिटिव नहीं मिला।