पधर: 4 साल के बाद होने वाली बड़ी हारी फेरे पर निकलेंगे चौहारघाटी के बड़ा देव काली हुरंग नारायण
Padhar, Mandi | Nov 21, 2025 24 नवंबर को अपने लाव लशकर के साथ बड़ा देव काली हुरंग नारायण हुरंग मंदिर से रवाना होंगे। बड़ा देव काली हुरंग नारायण का स्वागत 27 नवंबर को मठीबज़गान में होगा। काली हुरंग नारायण और पहाड़ी बज़ीर का भव्य महामिलन होगा जिसमें हज़ारों के हिसाब चौहारघाटी के सभी गढ़ और बाहर के इलाके से भी श्रद्धालु इस महामिलन के साक्षी बनते है।