आगर: बेमौसम बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सोयाबीन फसल पर मंडरा रहा नुकसान का खतरा
आगर शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में आज रविवार शाम करीब 5 बजे हुई बे-मौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में कटी पड़ी सोयाबीन की फसल बारिश से भीग गई, जिससे खराब होने और दानों के काले पड़ने का खतरा बन गया है। किसानों का कहना है कि यदि मौसम जल्द साफ नहीं हुआ तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।