तिसरी: तिसरी चौक पर वाहनों के ठहराव से जाम लगने से लोग परेशान
Tisri, Giridih | Nov 2, 2025 तिसरी चौक पर सड़क पर बस, चार सौ सात, मिनी बस आदि सवारी वाहनों से यात्रियों की उतार चढ़ाव करने से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी परेशानी हो रही है।