परसिया: परासिया: पानी गर्म करने की रॉड से करंट लगने से युवती की मौत
पगारा में पानी गर्म करने की इमरशन राड से करंट लगने से 23 साल की युवती की मौत हो गई। गुरुवार को चार बजे उसे परासिया अस्पताल लाया गयां। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शाम छह बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। दीपावली त्यौहार के चंद दिनों पहले एक परिवार की खुशियां छिन गई।